अपनी व्यस्तताओ के कारण महिलाएं कीचेन मे ज्यादा समय दे नहीं पाती हैं । INALSA ने इसी को देखते हुए INALSA INOX नाम से 1000 वाट का फूड प्रोसेसर बाजार मे लांच किया है। Inalsa Inox 1000 food processor review में हम जानेंगे इस रसोई उपकरण के गुण और दोष |
Inalsa Inox food processor attachments
ILANSA INOX साथ कम्पनी 304 ग्रेड SS सुखी पीस, चटनी जार और 12 सहायक उपकरण दे रही है । साथ ही 2 साल की वारंटी[1] भी दी गयी है । बताते चलें की , 800 वाट वाले Inalsa Easy prep के मुकाबले Inox 1000 में ज्यादा अटैचमेंट्स और बड़ा बाउल साइज़ है | इसमे लगे हुए पार्ट्स मुख्यतः स्टेनलेस स्टील और प्लास्टिक से बने हुए हैं । ILANSA INOX की मोटर 1000 Watt की है तथा मोटर 100% कॉपर से बने हुए हैं ।
इनालसा फूड प्रोसेसर मे तीन बलेंडर जार, एक बाउल और एक बाउल कवर मिलता हैं । सभी ब्लेडर जार 1.5 लीटर के होते हैं । सूखा पीसने के लिए जार स्टेनलेस स्टील के बने होते हैं इसकी क्षमता 1 लीटर की है । चटनी जार की क्षमता 400 मी0 ली0 है और यह स्टेनलेस स्टील की बनी है। बाउल और बाउल कवर की पॉली कार्वोनेट /2.0.0ली0 है ।
Inox food processor Bowl Capacity
इस उपकरण मे उच्च गुणवत्ता वाले स्टील के सुपीरियर क्वालिटी और मल्टी-पर्पस जार हैं जो शक्तिशाली प्रसंस्करण के लिए उपयोग किया जा सकता है। इनालसा का खाद्य प्रोसेसर आपके लिए सभी काम करने मे सक्षम है । मुख्य रूप से इसके कटोरे की क्षमता 2L है जो बड़े भोजन तैयार करने के लिए यह उपयोगी है।
Functions of Inox: काम क्या करता है ?
यह फूड प्रोसेसर एक मास्टर शेफ की तरह कार्य करता है । अर्थात यह केक बटर और अंडे की सफेदी, रोटी के लिए आटा गूंथ सकता है और मांस को भी पीस सकता है। इनालसा inox के द्वारा कुछ काम शीघ्र हो जाते हैं जैसे पिज्जा का आटा तैयार करना हो , मीट को छोटे छोटे टुकड़ों मे काटना हो, लहसुन का कीमा बनाना हो , पत्तेदार सलाद काटना हो , कटे हुए आलू के चिप्स बनाना हो , प्याज को छोटे छोटे टुकड़ों मे काटना हो , सॉस और डिप्स बनाना हो, स्वस्थ फल तैयार करना हो , आटा गुथना हो , ब्रेड, पास्ता, बिस्कुट, केक आटा तैयार करना हो , ब्लेंड प्यूरी, मसाले के बीज, शेल मटर, खोल के पत्ते, नट्स काटना हो , स्मूदी, शेक तैयार करना हो , मूंगफली से मक्खन बनाना हो , व्हीप्ड क्रीम बनाना हो , घर का बना मक्खन कीचेन मे रखना हो , व्हिस्क अंडे, ब्लेंड सूप और पाउडर चीनी को चीनी बनाना हो , गाजर , अंगूर या संतरे का जूस बनाना हो | इसके चौड़े फीडर नली के कारण पनीर के पूरे ब्लॉक जैसे बड़े खाद्य पदार्थों को पूरा दाल सकते है |
Handling review of Inox
- यह मल्टी-फंक्शन 1000 W का फूड प्रोसेसर व्यस्त रसोई के लिए आदर्श है।
- इनालसा INOX जैसी फूड प्रोसेसर मे attachments को बहुत ही आसान तरीके से change कर सकते हैं ।
- उपकरण के प्रयोग मे लाने के बाद इसे आप आप आसान तरीके से साफ कर सकते हैं।
- दूसरे कंपनी के खाद्य प्रोसेसर के विपरीत इलालसा की इनोक्स शांतिपूर्णक बिना शोर किये खाना प्रोसेस करता है।
- इस फ़ूड प्रोसेसर का आकार 27 x 25 x 43.5 सेटीमीटर है और प्रोडक्ट्स का कुल वजन वजन 5.7 किलोग्राम है|
- इसके काले रंग में उपलब्ध इस फ़ूड प्रोसेसर के सभी ब्लेड स्टेनलेस स्टील के बने हैं ।
इनालसा Inox safety
यह ओवरलोड प्रोटेक्टर और चाइल्ड लॉक सेफ्टी फंक्शन से लैस है , यह उपकरण चॉपिंग, श्रेडिंग, स्लाइसिंग और इमल्सीफाइंग फूड के लिए भी उपयोगी है। मसालों या अनाज को पीसना हो , सम्मिश्रण, मिश्रण और फलों से रस निकालना हो तो इस मल्टी फंक्शन उपकरण के द्वारा बहुत ही कम समय मे कर सकते हैं ।
खामियाँ
Inalsa Inox 1000 food processor review में हमने इसकी विशेषताएं और फायदे के बारे में जाना, अब चलिए चलते हैं इसकी drawbacks की तरफ |
- इनालसा INOX 1000 की वारंटी सिर्फ मोटर की दी जाती है ऐसे में वारंटी काल मे मोटर के अलावा इसके उपकारण मे खराबी आने पर अलग से चार्ज देना पड़ता है ।
- INOX 1000 से आप इडली और डोसा नहीं बना सकते हैं क्योंकि कंपनी के द्वारा उड़द और चावल पीसने के लिए प्रोग्राम्ड नहीं है
- इस उपकरण के डिस्क ब्लेड बहुत छोटे हैं। ब्लेड के किनारे और प्रोसेसर के कटोरे के बीच सिर्फ एक इंच का अंतर है।
- उपकरण मे इस्तेमाल की गई प्लास्टिक की गुणवत्ता बहुत मज़बूत नहीं है । एक बार गिरने पर ये टूट जाते हैं ।
- प्याज, अदरक और लहसुन काटने के ब्लेड की धार तेज नहीं होते हैं ।
Reviews
There are no reviews yet.